Ghazipur News: मुठभेड़ में दो गौ-तस्कर घायल होकर दबोचे गए, 11 गोवंश हुए बरामद

गाजीपुर। गो-तस्करी पर लगाम कसने के अभियान के तहत बहरियाबाद व सादात थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

May 7, 2025 - 13:56
 0
Ghazipur News: मुठभेड़ में दो गौ-तस्कर घायल होकर दबोचे गए, 11 गोवंश हुए बरामद

गाजीपुर। गो-तस्करी पर लगाम कसने के अभियान के तहत बहरियाबाद व सादात थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौ-तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से 11 गोवंश, दो देसी तमंचे, कारतूस और एक बिना नंबर की मैजिक पिकअप बरामद हुई है।

मंगलवार, 7 मई 2025 को बहरियाबाद पुलिस क्षेत्र में मिर्जापुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पखनपुरा की ओर से तेज रफ्तार में एक बिना नंबर की इंट्रा मैजिक पिकअप आती दिखाई दी, जो नीले त्रिपाल से ढकी हुई थी। संदेह होने पर जब पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को जबरन पुलिस बल पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए प्यारेपुर चट्टी की ओर भागने लगा।

सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम और थाना सादात को सतर्क किया गया। दोनों थानों की टीमों ने मिलकर मिर्जापुर-सादात मार्ग पर उस वाहन को घेर लिया। पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद वाहन से नीचे उतरे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी।

घायल बदमाशों को सीएचसी मिर्जापुर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। मौके से दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं, पिकअप में लदे सभी 11 गोवंशों को सुरक्षित निकाल कर पशु चिकित्सालय भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू यादव (39), निवासी पचरासी, थाना नंदगंज, और सभाजीत यादव उर्फ शालू (25), निवासी लक्षिरामपुर, थाना बहरियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने गो-तस्करी की पूर्व घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी।

गिरफ्तारी में बहरियाबाद और सादात थानों की पुलिस टीमें शामिल रहीं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0