सांप्रदायिक हिंसा भडक़ाने के बजाय सीमाओं की सुरक्षा करें, ममता बोलीं, सांप्रदायिक नफरत फैला रही भाजपा

Kolkata News: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर सोमवार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने और देश की सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

May 6, 2025 - 08:28
 0
सांप्रदायिक हिंसा भडक़ाने के बजाय सीमाओं की सुरक्षा करें, ममता बोलीं, सांप्रदायिक नफरत फैला रही भाजपा

Kolkata News: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर सोमवार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने और देश की सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। पिछले महीने हुई हिंसा के बाद पहली बार मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर पहुंचने पर ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोग और कुछ धार्मिक नेता समुदायों के बीच हिंसा और दुश्मनी भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग दंगे भडक़ा रहे हैं, वे बंगाल के दुश्मन हैं। ममता ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंसा सुनियोजित तरीके से भडक़ाई गई। बाहर से लोग यहां आए थे। उन्होंने दावा किया कि मैंने अधिकतर साजिशों का पर्दाफाश कर दिया है, मैं मीडिया के सामने इसका राजफाश करूंगी। साबित करूंगी कि क्या हुआ था और कौन लोग शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने केंद्र को अपनी चेतावनी दोहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक हिंसा भडक़ाने के बजाय, हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को लेकर ममता ने कहा कि हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। हम आंतरिक और बाह्रा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर सरकार के साथ हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0