गाजीपुर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, यातायात घंटों रहा बाधित

गाजीपुर, मुहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत रघुवरगंज चट्टी के समीप सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ

May 5, 2025 - 17:33
 0
गाजीपुर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, यातायात घंटों रहा बाधित

गाजीपुर, मुहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत रघुवरगंज चट्टी के समीप सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

हादसा एक संकरे मोड़ पर उस समय हुआ जब एक ट्रक मकई लादकर बलिया से गाजीपुर की ओर जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक बालू लेकर मुहम्मदाबाद से बलिया की तरफ बढ़ रहा था। चश्मदीदों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी और मोड़ पर संतुलन न बना पाने के कारण वे आमने-सामने भिड़ गए।

टक्कर के प्रभाव से ट्रकों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक केबिन में फंस गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस व पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को पहले मुहम्मदाबाद सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के चलते बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात कई घंटों तक ठप रहा। बाद में क्रेन की सहायता से ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार, ड्राइवर की असावधानी या सड़क की खराब हालत मानी जा रही है। इधर, स्थानीय लोगों ने बार-बार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सड़क की मरम्मत और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0