Lucknow News: छात्रा की मौत मामले में बैडमिंटन कोच गिरफ्तार, हत्या की धारा हटी, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

लखनऊ। दरोगा भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बैडमिंटन कोच पवन बरनवाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

May 7, 2025 - 20:40
 0
Lucknow News: छात्रा की मौत मामले में बैडमिंटन कोच गिरफ्तार, हत्या की धारा हटी, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

लखनऊ। दरोगा भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बैडमिंटन कोच पवन बरनवाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पवन मूल रूप से सीतापुर जिले के सिधौली स्थित नरोत्तमनगर का रहने वाला है और लखनऊ के भीखमपुर (पेपर मिल कॉलोनी) में किराए पर रह रहा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाने से होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी है। अब उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

वकील के जरिए किया आत्मसमर्पण का प्रयास

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे खाटू श्याम मंदिर के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल को छात्रा को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्रा का शव कमरे में मिला था

मृतका हजरतगंज क्षेत्र की रहने वाली थी और 30 अप्रैल की सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी। देर शाम उसका शव पवन के कमरे में मिला। छात्रा के पिता ने पवन के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग सामने आने के बाद हत्या की धारा को हटा दिया गया है।

ड्रग तस्कर गिरफ्तार, नाइजीरियन से लेता था सप्लाई, फ्लाइट से जाता था दिल्ली

लखनऊ। एसटीएफ ने मंगलवार देर रात इंदिरानगर इलाके से एक सक्रिय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमबाबू उर्फ राजकुमार के पास से 25 ग्राम कोकीन और 50 ग्राम मेफेड्रॉन (एमडी) बरामद किया गया है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

होटल की नौकरी छोड़ शुरू की तस्करी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात नाइजीरियन ड्रग सप्लायर से हुई। धीरे-धीरे वह भी ड्रग्स की तस्करी में शामिल हो गया। ज्यादा मुनाफे के चलते उसने होटल की नौकरी छोड़ दी और अब होटलों और बार में पार्टी करने वाले युवाओं को 'ऑन डिमांड' ड्रग्स पहुंचाता था।

फ्लाइट से जाता था सप्लाई लेने

प्रेमकुमार ने बताया कि वह दिल्ली फ्लाइट से जाकर पालमपुर इलाके में एक नाइजीरियन से ड्रग्स लेता और फिर बस से लखनऊ वापस आता था। मंगलवार को भी वह इसी तरह दिल्ली से लौट रहा था, तभी एसटीएफ ने प्रेरणा पार्क के पास से उसे पकड़ लिया।

बरामद सामान

25 ग्राम कोकीन, 50 ग्राम मेफेड्रॉन, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन, नकद 1020 रुपये

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0