Ballia News: बेल्थरारोड में महिला से दिनदहाड़े ठगी, बदमाशों ने रुमाल सुंघाकर उड़ाए गहने
बलिया। बेल्थरारोड क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से ठगी की सनसनीखेज घटना सामने आई। चार शातिर ठगों ने मिलकर महिला को बातचीत में उलझाया

बलिया। बेल्थरारोड क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से ठगी की सनसनीखेज घटना सामने आई। चार शातिर ठगों ने मिलकर महिला को बातचीत में उलझाया और रुमाल सुंघाकर लॉकेट, सिकड़ी और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए।
घटना चौधरी चरण सिंह तिराहा की है, जहां फुलनी देवी, निवासी अटवा, तुर्तीपार, अपने भांजे की शादी से इंदारा (मऊ) से लौट रही थीं और ऑटो का इंतजार कर रही थीं। उसी दौरान एक युवक ने उनसे बातचीत शुरू की, तभी दूसरा युवक वहां से गुजरा और जानबूझकर रुमाल गिरा दिया। कुछ ही देर में तीसरा और फिर चौथा व्यक्ति वहां पहुंचा और रुमाल में बड़ी रकम होने का दावा करने लगा।
चारों ने मिलकर महिला को झांसे में लिया और एक रुमाल सुंघा दिया। महिला बेहोश हो गई और इसी दौरान बदमाश उसके गहने उतारकर फरार हो गए।
होश में आने पर पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, महिला का बयान दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती ठगी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस इलाके में पूर्व में भी कई महिलाएं इसी तरह की घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
What's Your Reaction?






