पाकिस्तानी महिला से शादी छिपाना पड़ा महंगा, सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद बर्खास्त
नई दिल्ली। पाकिस्तान के नागरिकों को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां सख्त रुख अपना रही हैं। इसी क्रम में सीआरपीएफ ने अपने जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी महिला से शादी छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है

नई दिल्ली। पाकिस्तान के नागरिकों को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां सख्त रुख अपना रही हैं। इसी क्रम में सीआरपीएफ ने अपने जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी महिला से शादी छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर मसले को देखते हुए उठाया गया।
जवान की तैनाती सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में थी। अधिकारियों के अनुसार, मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से 24 मई 2024 को वीडियो कॉल पर शादी की थी, लेकिन उसने इस बात की जानकारी विभाग को नहीं दी। इतना ही नहीं, वह मीनल को वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी भारत में शरण देता रहा, जो सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम. दिनाकरन ने बताया कि जवान की यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थी। इसलिए बिना जांच की प्रक्रिया के, सुरक्षा अधिनियमों के तहत उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।
बताया गया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए, तब मीनल खान की मौजूदगी और उनकी शादी की जानकारी सामने आई। विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मुनीर ने जानबूझकर अपने उच्चाधिकारियों से यह तथ्य छिपाया।
What's Your Reaction?






