Lucknow News: बसपा में आकाश आनंद की जोरदार वापसी, मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ/दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी में बड़ी भूमिका देकर सक्रिय राजनीति में दमदार वापसी करवाई है।

May 18, 2025 - 15:29
 0
Lucknow News: बसपा में आकाश आनंद की जोरदार वापसी, मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ/दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी में बड़ी भूमिका देकर सक्रिय राजनीति में दमदार वापसी करवाई है। दिल्ली में आयोजित पार्टी की अहम बैठक में मायावती ने आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।

पूर्व में आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था। अब एक बार फिर मायावती ने उन पर भरोसा जताते हुए न सिर्फ पार्टी में लौटाया, बल्कि पहले से भी ज्यादा अहम पद सौंप दिया है। आने वाले चुनावों में आकाश पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालेंगे।

तीन और राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती ने तीन अन्य नेताओं को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है—राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणवीर बेनीवाल और राजा राम। इन सभी के ऊपर आकाश आनंद को चीफ कोऑर्डिनेटर के रूप में रखा गया है, यानी अब आकाश इन सभी की गतिविधियों की निगरानी और मार्गदर्शन करेंगे।

कुछ समय पहले हुआ था बाहर

गौरतलब है कि बीते दिनों मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था और यह भी स्पष्ट किया था कि वह उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं रहेंगे। इस दौरान आकाश के ससुर अशोक आनंद को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। मायावती ने तब आरोप लगाया था कि अशोक आनंद की वजह से आकाश का राजनीतिक करियर पटरी से उतर गया।

बाद में आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी मांगी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी में वापसी का मौका मिला। हालांकि शुरुआत में उन्हें कोई पद नहीं दिया गया था, लेकिन अब मायावती ने उन्हें पार्टी के सबसे अहम पदों में से एक सौंप दिया है।

यह फैसला बसपा की रणनीतिक दिशा और आकाश आनंद की राजनीतिक पुनर्स्थापना की ओर एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0