अलीगढ़ में अजीबोगरीब ठगी का मामला: सुबह की शादी, शाम को करवाचौथ और रात में 12 दुल्हनें गहने लेकर फरार

अलीगढ़ में ठगी का बड़ा मामला, सुबह शादी हुई और रात में 12 दुल्हनें जेवर लेकर फरार हो गईं। पुलिस ने बिचौलियों की तलाश शुरू की है।

Oct 12, 2025 - 08:08
 0
अलीगढ़ में अजीबोगरीब ठगी का मामला: सुबह की शादी, शाम को करवाचौथ और रात में 12 दुल्हनें गहने लेकर फरार
सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इगलास क्षेत्र में शुक्रवार को 12 युवकों की शादियां बिहार से आई युवतियों से कराई गईं। लेकिन शादी की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। शादी के दिन ही करवाचौथ का व्रत होने के कारण दुल्हनों ने व्रत भी रखा और शाम को चांद देखकर पूजा की। रात में सभी ने साथ बैठकर खाना खाया, जिसके बाद परिवार के लोग बेहोश हो गए। जब सुबह आंख खुली, तो सभी दुल्हनें गहने और नकदी लेकर फरार थीं।

घटना के बाद सासनी गेट क्षेत्र के एक परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार दोपहर यह मामला तब सामने आया जब चार पीड़ित परिवार मदद के लिए पूर्व मेयर शकुंतला भारती के पास पहुंचे। सासनी गेट निवासी निहाल शर्मा और उनके बेटे प्रतीक शर्मा ने बताया कि उनकी जान-पहचान इगलास निवासी सचिन ठाकुर नाम के व्यक्ति से थी। उसी ने बताया कि मुकेश गुप्ता नाम का व्यक्ति बिहार से युवतियां बुला रहा है जो शादी करने के लिए तैयार हैं।

निहाल अपने बेटे के लिए रिश्ता तय करने राजी हो गए। उन्हें गुरुवार को सचिन के इगलास स्थित घर बुलाया गया, जहां 12 युवतियां मौजूद थीं। बताया गया कि वे हाल ही में बिहार से आई हैं। वहां 12 युवकों ने स्वयंवर की तरह अपनी पसंद की दुल्हनें चुनीं।

दलालों ने हर शादी के बदले मोटी रकम वसूली। प्रतीक ने अपनी दुल्हन शोभा के लिए 1.20 लाख रुपये दिए, जबकि इगलास निवासी वीर सिंह प्रेमवीर ने अपनी दुल्हन मनीषा के लिए 1.30 लाख रुपये का भुगतान किया। कुछ शादियां कोर्ट में हुईं तो कुछ घरों पर।

शादी के बाद परिवारों ने दुल्हनों को जेवर पहनाए और करवाचौथ का व्रत संपन्न कराया। लेकिन रात में खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर दिया गया। सुबह जब परिवारों की आंख खुली तो सभी दुल्हनें और गहने गायब थे।

पुलिस के अनुसार, कुल 12 परिवार इस ठगी का शिकार हुए हैं, लेकिन चार परिवारों ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई है, बाकी सामाजिक कारणों से चुप हैं। फिलहाल पुलिस इगलास के बिचौलियों की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0