Varanasi News: नशे में धुत नागा साधु का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर मचाया हंगामा, चौकी इंचार्ज की बुलेट छोड़कर भागे दारोगा

वाराणसी के गोलघर साड़ी मंडी में नशे में धुत नागा साधु का सड़क पर हंगामा। पुलिस को पीछे हटना पड़ा, चौकी इंचार्ज ने बुलेट मौके पर छोड़ी। आधे घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

Oct 12, 2025 - 09:59
 0
Varanasi News: नशे में धुत नागा साधु का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर मचाया हंगामा, चौकी इंचार्ज की बुलेट छोड़कर भागे दारोगा
Image Source: Social Media

वाराणसी। गोलघर साड़ी मंडी इलाके में शनिवार को एक नागा साधु ने नशे की हालत में बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को मौके से पीछे हटना पड़ा और चौकी इंचार्ज को अपनी बुलेट बाइक मौके पर ही छोड़नी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, साड़ी मंडी क्षेत्र में एक नागा साधु सड़क किनारे एक मकान के बाहर सोया हुआ था। लंबे समय तक उसके न उठने पर स्थानीय लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला और सिपाही अरुण व्यास ने साधु को जगाने की कोशिश की। जब लोगों ने उस पर पानी डाला, तो वह अचानक गुस्से में उठ बैठा और बवाल शुरू कर दिया।

पुलिस को देखकर साधु का गुस्सा और बढ़ गया। उसने सड़क पर लेटकर ट्रैफिक रोक दिया और राहगीरों से उलझने लगा। पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन साधु लगातार आक्रामक बना रहा।

हंगामे के दौरान जब चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला वहां से जाने लगे, तो साधु उनकी बुलेट मोटरसाइकिल के पीछे लटक गया और जाने से रोकने लगा। बताया जा रहा है कि वह नशे में था और उसकी बातें किसी को समझ नहीं आ रही थीं। स्थिति बिगड़ती देख चौकी इंचार्ज ने अपनी बुलेट वहीं छोड़ दी और स्थानीय लोगों को उसकी चाबी सौंपकर चले गए।

करीब आधे घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थानीय लोग तमाशा देखते रहे जबकि पुलिसकर्मी मौके से नदारद रहे। कुछ देर बाद साधु खुद ही वहां से चला गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बुलेट बाइक को थाने पहुंचा दिया।

घटना के बाद से इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0