Ghazipur News: महंत रामआश्रय दास पीजी कॉलेज में महंत जी की मूर्ति का अनावरण, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर में मुख्यमंत्री ने महंत रामआश्रय दास पीजी कॉलेज में महंत जी की प्रतिमा का अनावरण किया और शिक्षा व समाज सेवा में उनके योगदान को याद किया।

Oct 12, 2025 - 08:25
 0
Ghazipur News: महंत रामआश्रय दास पीजी कॉलेज में महंत जी की मूर्ति का अनावरण, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। मुख्यमंत्री ने भुड़कुड़ा स्थित महंत रामआश्रय दास पीजी कॉलेज में महंत रामआश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत रामआश्रय दास जी ने शिक्षा को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनाया। उनकी शिक्षाएं और आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रतिमा का अनावरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने गाजीपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास और परंपरा, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश को पिछड़ेपन से निकालकर देश के विकास का इंजन बनाया है।

उन्होंने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में योगदान जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से ‘समर्थ यूपी’ पोर्टल या क्यूआर कोड के माध्यम से अपने सुझाव साझा करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, विधायक बेदी राम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, प्रो. वंदना सिंह (कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय), मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0