अनंतनाग में मिले दो पैराकमांडो जवानों के शव, आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान बर्फीले तूफान में फंसे थे

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान लापता दो पैराकमांडो जवानों के शव बर्फीले तूफान में फंसे मिलने के बाद बरामद किए गए। सीएम ममता बनर्जी ने शहादत पर गहरा दुख जताया और परिवारों को सहायता का भरोसा दिया।

Oct 11, 2025 - 18:33
 0
अनंतनाग में मिले दो पैराकमांडो जवानों के शव, आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान बर्फीले तूफान में फंसे थे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान लापता हुए दो पैराकमांडो जवानों के शव कोकरनाग के गडोले क्षेत्र के ऊंचे जंगलों में बरामद किए गए हैं। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर के अनुसार, दोनों जवान एक विशेष पैरा यूनिट का हिस्सा थे और तलाशी अभियान के दौरान अचानक आए बर्फीले तूफान में फंस गए थे।

बुधवार को इन जवानों से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद बर्फ से ढके इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच पैरा यूनिट के लांस हवलदार पलाश घोष का शव गुरुवार को उनके हथियार और बैग के साथ बरामद किया गया, जबकि लांस नायक सुजॉय घोष का शव एक दिन पहले उसी इलाके में मिला था। दोनों जवान पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में करीब दो फीट ताजा हिमपात हुआ है, जिससे खोज और बचाव कार्य प्रभावित हुए। गडोले क्षेत्र पहले भी कई आतंकवाद-रोधी अभियानों का केंद्र रहा है, जिसके चलते शुरू में यह आशंका जताई गई थी कि जवान किसी मुठभेड़ में लापता हुए होंगे। बाद में सेना ने स्पष्ट किया कि दोनों बर्फीले तूफान की चपेट में आए थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बीरभूम के लांस नायक सुजॉय घोष और मुर्शिदाबाद के लांस हवलदार पलाश घोष ने कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने दोनों परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

राज्य सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि दोनों सैनिकों के पार्थिव शरीर सप्ताहांत में बंगाल लाए जाएंगे, जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0