Moradabad News: ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत, ननद और ननदोई घायल, शादी में शामिल होने आई थी परिवार

मुरादाबाद के पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में मां-बेटी की मौत, ननद और ननदोई घायल। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, चालक फरार।

Oct 12, 2025 - 11:29
 0
Moradabad News: ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत, ननद और ननदोई घायल, शादी में शामिल होने आई थी परिवार

मुरादाबाद। पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला की ननद और ननदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, कांठ थाना क्षेत्र के मघपुरी इनायतपुरी निवासी नौशाद की पत्नी राशिदा खातून अपने भतीजे सरफराज की शादी में शामिल होने आई थीं। शनिवार दोपहर वे अमरोहा के दबका नन्हेड़ा निवासी ननदोई नजाकत अली, ननद राशिदा, और अपनी डेढ़ साल की बेटी आफरीन के साथ शादी का सामान खरीदने पाकबड़ा जा रही थीं।

बाइक नजाकत अली चला रहे थे। राशिदा खातून बीच में बैठी थीं और गोद में अपनी बेटी आफरीन को पकड़े थीं। जब वे फलैदा मोड़ के पास पहुंचे, तभी पाकबड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राशिदा खातून और उनकी बेटी आफरीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नजाकत अली और ननद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। इस बीच परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए मां-बेटी के शव को घर ले गए।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिजनों की इच्छा के अनुसार शवों को बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0