Himachal News: ईडी ने असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेजा

हिमाचल प्रदेश के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को ईडी ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया। कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेजा। ईडी की पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद।

Oct 10, 2025 - 18:25
 0
Himachal News: ईडी ने असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेजा
Image Source: Social Media

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है। ईडी की शिमला शाखा ने उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी के बाद निशांत सरीन को शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें चार दिन की ईडी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। पूछताछ के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

ईडी ने यह कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर की है। जांच में आरोप है कि सरीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दवा कंपनियों से आर्थिक लाभ लिया और रिश्वतखोरी व जालसाजी में शामिल रहे। विजिलेंस जांच में सामने आया था कि 1 अप्रैल 2002 से 21 अगस्त 2019 तक की अवधि में उन्होंने अपनी ज्ञात आय से 53.70 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की।

जांच में उनके और परिवार के नाम पर शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और चंडीगढ़ में कई संपत्तियां, लग्जरी वाहन, बैंक खाते, नकद राशि और महंगे घरेलू सामान पाए गए। इन तथ्यों के आधार पर विजिलेंस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि विजिलेंस ने वर्ष 2019 में ही निशांत सरीन के खिलाफ फार्मा कंपनियों से रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद ईडी ने इस साल जून 2025 में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में उनके सात ठिकानों पर छापेमारी की थी।

22 और 23 जून को चली इस तलाशी में धर्मशाला, बद्दी, पंचकूला और चंडीगढ़ स्थित घरों, कार्यालयों और व्यावसायिक परिसरों से बड़ी मात्रा में दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, दो लग्जरी वाहन, 40 बैंक खाते, तीन लॉकर और 60 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0