गाजियाबाद : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, मेरठ की मुस्कान रस्तोगी केस जैसी कहानी दोहराई
गाजियाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के पीछे था खौफनाक सच।

गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। यह घटना मेरठ की चर्चित मुस्कान रस्तोगी केस जैसी प्रतीत होती है, जिसमें रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया।
मामला लिंकरोड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को योगेश कुमार के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक की सुई उसकी पत्नी पूजा पर आकर रुकी।
जांच में खुलासा हुआ कि पूजा का एक युवक आशीष से प्रेम संबंध था, जिसका योगेश विरोध करता था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर योगेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद पूजा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि लोगों को लगे कि योगेश कहीं चला गया है। लेकिन पुलिस की गहन जांच के बाद इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस अब पूजा और उसके प्रेमी आशीष से पूछताछ कर मामले की तहकीकात में जुटी है।
What's Your Reaction?






