सीएम योगी ने सांसद रविकिशन की ली चुटकी: बोले, स्वदेशी की बात करने वाले पहनते हैं विदेशी घड़ी, स्वदेशी को अपनाना भी होगा

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा—स्वदेशी की बात करने वाले पहनते हैं विदेशी घड़ी, स्वदेशी अपनाना जरूरी है।

Oct 11, 2025 - 15:35
 0
सीएम योगी ने सांसद रविकिशन की ली चुटकी: बोले, स्वदेशी की बात करने वाले पहनते हैं विदेशी घड़ी, स्वदेशी को अपनाना भी होगा
Image Source: Social Media

गोरखपुर। पाम पैराडाइज में आयोजित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट आवंटन कार्यक्रम के दौरान सांसद रविकिशन शुक्ल ने अपने अंदाज से माहौल को जीवंत कर दिया। उन्होंने भोजपुरी गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कहा “बड़ा नीक लागे ला मोदी-योगी जी के जोड़िया।”

इस दौरान स्वदेशी मेले के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया लहजे में सांसद रविकिशन की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि रविकिशन स्वदेशी की बात तो करते हैं, लेकिन घड़ी विदेशी पहनते हैं। केवल स्वदेशी बोलने से काम नहीं चलेगा, उसे अपनाना भी जरूरी है।

कार्यक्रम में मौजूद एक युवा उद्यमी ने अपने अनुभव साझा किए तो सीएम योगी ने फिर मुस्कुराते हुए कहा कि उस उद्यमी के डायलॉग रविकिशन से भी अधिक प्रभावशाली हैं, जिससे पता चलता है कि वह जमीन पर काम कर रहा है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने भी हास्यपूर्ण अंदाज में रविकिशन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आजकल इनका समय अच्छा चल रहा है, इनकी दुकान नाच रही है। इन्होंने चाय-पानी की व्यवस्था तो अच्छी की है, लेकिन हम जैसे जनप्रतिनिधियों को बुलाकर चाय नहीं पिलाते।”

रविकिशन ने भी कार्यक्रम में अपने भोजपुरी रंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ में कहा, “जइसन सोचले रहलीं, ओइसन योगीजी मोर बाड़ें मुख्यमंत्री बेजोड़ बाड़ें।” उन्होंने कहा कि इतने कम दाम में घर का सपना पूरा होना बड़ी बात है। मजाकिया अंदाज में जोड़ा, “कम दाम में फ्लैट भी मिल रहा है और गाना भी सुनने को।” उनकी बातों पर सीएम योगी मुस्कुराते नजर आए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0