Bihar Election: तेज प्रताप ने तेजस्वी के वादे पर साधा निशाना, कहा..पहले राजद की सरकार तो बनने दें
बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के हर परिवार को सरकारी नौकरी के वादे पर सवाल उठाया, कहा–पहले राजद की सरकार बनने दें।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के चुनावी वादे पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने हाल ही में कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा, “पहले राजद की सरकार तो बनने दें।”
राजद से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल का गठन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा दो दिनों में करेगी और इसके साथ “बड़ी घोषणा” भी की जाएगी।
राजग के नेताओं के राजद में शामिल होने से जुड़े सवाल पर तेज प्रताप ने कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में जनता को नए विकल्प देगी।
एआईएमआईएम के साथ संभावित गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि “सभी पार्टियों से बातचीत चल रही है, समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
जब पत्रकारों ने पूछा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो तेज प्रताप ने कहा, “मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा।”
What's Your Reaction?






